अधिकारी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी कृषक योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे-कलेक्टर

0

राजगढ़ – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले समस्त कार्यालय प्रमुखों को जिला कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित अधिकारियों को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर समूह बनाकर भावांतर भुगतान योजना की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाएं। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी कृषक योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से समस्त विभागीय अधिकारी कृषकों को उनके बीच पहुंच कर प्रेरित करें कि 15 अक्टूबर,2017 तक अनिवार्य रूप से वे अपना पंजीयन खरीदी केन्द्र में कराएं।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

Previous articleअमेरिका सबूत दे तो हम तबाह कर देंगे आतंकी हक्कानी नेटवर्क – पाकिस्तान
Next articleलाड़ली लक्ष्मी शिक्षा पर्व में प्रभारी मंत्री होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here