विभिन्न पदों की भर्ती के लिए जिले के युवाओं को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

0

प्रदेश में विभिन्न पदों के लिए भर्ती के विज्ञापनों के मद्देनजर प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के शिक्षित और प्रतिभावान युवाओं को सफलता दिलाने जिला प्रशासन द्वारा ‘‘स्वप्न संकल्प‘‘ के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 12 वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

चयनित प्रतिभाशाली युवाओं को सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कम्प्युटर, तार्किक और सामान्य ज्ञान की निःशुल्क कोचिंग स्थानीय संसाधनों एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा दिलाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर‘17 को जिले के पांचों राजस्व अनुविभागीय मुख्यालयों में आयोजित होगी। इस हेतु ऑन लाईन आवेदन 24 अगस्त से 31 अगस्त 2017 तक लिए जाएंगे।

इस हेतु कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्रीमति ममता खेड़े, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एस.बी.पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, परियोजना प्रबंधक जन अभियान परिषद को आयोजित बैठक में व्यापक विचार विमर्श कर निःशुल्क कोचिंग के व्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए रणनीति बनाई गई।

उन्होंने निकट भविष्य में विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में राजगढ़ जिले के पांचों राजस्व अनुविभागीय मुख्यालयों के अधिक से अधिक युवा सफल हो इस उद्देश्य से नियमित कोचिंग के लिए सिलेबस, शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन, आवश्यक अध्ययन सामग्री जुटाने एवं पुस्तकालयों की स्थापना, निःशुल्क कोचिंग हेतु स्थानों का चिन्हाकन तथा नोडल अधिकारियों एवं आंतरिक प्रबंधन समितियों का गठन कर समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि यथासंभव शिक्षक दिवस से कोचिंग जिले के चिन्हाकित स्थानों में एक साथ निःशुल्क प्रारंभ होना सुनिश्चित रहें।

Previous articleमुख्‍यमंत्री 27 अगस्‍त को चंदेरी आयेंगे
Next articleएक निम्बू करेगा घर के सभी वास्तु दोष को दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here