अपर कलेक्टर ने गांव पहुंचकर साफ सफाई रखने की समझाईश दी

0

मुरैना- (ईपत्रकार.कॉम) |विकास खण्ड जौरा के ग्राम बागचीनी क्षेत्र के अन्तर्गत बागवान के पुरा में विगत दिवस कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में कलेक्टर श्री भास्कार लाक्षाकार ने अपर कलेक्टर श्री एस के मिश्रा को निर्देशित किया कि बागवान के पुरा में पहुचकर देखें और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मौनीटरिंग करें। अपर कलेक्टर श्री एस के मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के मिश्रा ने ग्राम बागवानका पुरा में पहुचकर गांव का भ्रमण किया जहां स्वास्थ्य टीम लगातार ग्रामीणों का इलाज करते पाई गई।

अपर कलेक्टर ने पूरे गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों को एकत्रित कर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। घर के अन्दर या वाहर पुराने टूटे फटे बर्तन, कूलर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। उन्होने कहा कि अगरपानी कही एकत्रित है तो उसमें कैरोसिन, जला हुआ डीजल आदि डाले जिससे मच्छरों का लारवा पनपने न पावे। उन्होने कहा कि गर्म पानी में नीम की पत्तियां उबालकर उस पानी से नहाये और आस-पास गंदगी को पनपने न दें। उन्होने कहा कि गांव के अन्दर घूरे डाले गये है उनको भी ग्राम पंचायत के माध्यम से बाहर अलग स्थान पर रखने की सलाह दी। अब गांव में स्थिति नियंत्रण में है।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here