अब यहाँ पर भी मिलेंगे LED बल्ब और ट्यूब् लाइट

0

देश में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देते हुए डाकघर, किराना दुकानों के बाद अब अगले महीने से पैट्रोल पंपों पर भी बिजली खपत कम रखने वाले एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे उपलब्ध होंगे। यह काम फिलहाल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा पैट्रोल पंपों से शुरू होगा। उसके बाद धीरे-धीरे देशभर में सभी पैट्रोल पंपों पर ऊर्जा दक्षता बढ़ाने वाले ये उत्पाद उपलब्ध होंगे।

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन के लिए गठित कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने आज बताया कि मध्य प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडू, उत्‍तराखंड और बिहार के डाकघरों से एलईडी उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है| कुछ राज्यों में दूरदराज इलाकों में किराना दुकानों के जरिये भी इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है|

कुमार ने बताया कि देशभर में करीब 50,000 पैट्रोल पंपों पर ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. बल्ब और ट्यूबलाइट के बिक्री केन्द्र खोले जाएंगे ताकि ये उत्पाद आम जनता को आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल सितम्बर से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश स्थित कुछ पैट्रोल पंपों पर इसकी शुरूआत हो जाएगी। आने वाले 4 से 6 माह के दौरान देशभर के पैट्रोल पंपों पर ये उपलब्ध होने लगेंगे।’’

Previous articleकलेक्टर की जनसुनवाई के प्रति नागरिकों की बढ़ी आस्था
Next articleपुलवामा में फिदायीन हमला : 3 CRPF जवान समेत 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here