अब हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में मिलेगी जीवन कौशल शिक्षा

0

देवास – ईपत्रकार.कॉम |राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा प्रदेश 51 जिलों में विकास खण्ड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक जीवन कौशल शिक्षा दी जायेगी। इसके लिए देवास जिले के मॉडल स्कूल में पांच दिवसीय 30 अक्टूबर से 03 नवंबर 2017 तक जीवन कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण भोपाल के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राजेन्द्र वर्मा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल डबल चौकी तथा टीना कौशल शासकीय हा.से. स्कूल पटाडी द्वारा दिया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी ने बताया है कि प्रशिक्षण में विकास खण्ड देवास के प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक शिक्षक व एक शिक्षिका प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के किशोर छात्र-छात्राओं में जीवन कौशल विकसित करना, ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें तथा स्वस्थ और बेहतर जीवन हेतु जानकारी आधारित निर्णय ले सकें। सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज प्रथा आदि का कुशलतापूर्वक सामना कर सकें। शिक्षकों की क्षमता एवं कौशल का विकास करना, जिससे वे विद्यालयों में पढ़ रहे किशोर-किशोरियों को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कार्य कर सकेंगे।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here