आई.आई.टी. – जे.ई.ई. मेन्स में चयनित 6 छात्रों को मोमेन्टों देकर कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित

0

सिंगरौली  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के द्वारा जिला के 6 छात्रों के द्वारा आई.आई.टी. – जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में टाप किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहॉ कि ये सभी छात्र जरूरतमंद वर्ग के है। जिला प्रशासन एवं एन.टी.पी.सी. विन्ध्यनगर के सहयोग से कोचिंग की मुहैया करायी जाती है। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे जिले के गॉव के छात्र इस परीक्षा में सफल होकर जिले का नाम रोशन किया है।

आगे की तैयारी हेतु इन छात्रों के लिये विशेष सुविधायें प्रदान करने हेतु एन.टी.पी.सी. के सी.एस.आर. प्रबंधक को निर्देश दिये गये तथा छात्रों को आगे सफल होने हेतु सुझाव, मार्गदर्शन कलेक्टर के द्वारा दिया गया। वहीं इन छात्रों को अपनी करकमलों द्वारा मोमेन्टों देकर प्रोत्साहित करते हुये कलेक्टर ने कहॉ कि आगे की शिक्षा हेतु जिला प्रशासन जो भी आवश्यकतायें होगीं मदद करेगा। उक्त अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, एस.डी.एम. विकास सिंह, एन.टी.पी.सी. के अधिकारीगण, नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित हुये।

Previous article5 मई 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleराज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य का दौरा कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here