आगामी बजट में स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पर्याप्त आवंटन की मांग

0

अक्षय पत्र फाउंडेशन ने आगामी बजट में बच्चों की पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने को सर्वशिक्षा अभियान के तहत मध्याह्न भोजन योजना (एम.डी.एम.एस.) के लिए पर्याप्त आवंटन करने की मांग की है। अक्षय पत्र फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन चंचलापति दास ने एक बयान में कहा कि एमडीएमएस से 2016-17 में 9.78 करोड़ बच्चे लाभान्वित हुए हैं और इससे सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूलों के बच्चों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी है।

दास ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना से जहां बच्चों का स्कूल आना सुनिश्चित हो रहा है, वहीं इससे पोषण और स्वास्थ्य की जरूरतों का भी एकीकरण हो सका है। दास ने कहा कि स्कूली पोषण कार्यक्रम तभी अपनी पूरी क्षमता को हासिल कर पाएगा जबकि स्कूलों में गुणवत्ता तथा साफसफाई की स्थिति सुधरेगी। ऐसे में सरकार को आगामी बजट में स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भी पर्याप्त धन का आवंटन करना चाहिए। दास ने कहा कि स्कूलों के ढांचे में सुधार से वहां साफसफाई बढ़ेगी, खाना पकाने के लिए परिस्थितियां सुधरेंगी, भंडारण आदि सुविधाओं को विस्तार दिया जा सकेगा। इससे स्कूल आने वाले बच्चों को और प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

Previous articleबजट 2018 में सरकार दे सकती है हेल्थ सेक्टर में कई सौगातें
Next articleबजट 2018 : आगामी आम बजट से देश के बिल्डरों को काफी उम्मीदें