नवजात कन्याओं व मां को उपहार देकर राज्यमंत्री ललिता यादव ने किया सम्मान

0

छतरपुर – ईपत्रकार.कॉम |पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण, घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड़ जनजाति विकास (स्वतंत्र प्रभार) एवं महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर नवजात कन्याओं का पुष्प गुच्छ , खिलौने, कपड़े देकर एवं जन्म देने वाली माता का साड़ी देकर स्वागत किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

छतरपुर विधायक एवं राज्यमंत्री श्रीमती यादव ने नवजात कन्याओं को गोद में दुलारकर स्वागत किया और कहा कि बेटी है तो कल है और जन्म देने वाली मां को इसके लिये साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह 12 अपै्रल 2009 से बेटियों के कल्याण के लिये हर सप्ताह शनिवार को सुन्दर काण्ड का पाठ मंदिर-मंदिर स्वयं उपस्थित रहकर करा रही हैं और बेटियों के गौरव के लिये भगवान से मन्नत मांगती हैं और आज भी शनिवार है। मां और बेटी का सम्मान कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान सिविल सर्जन, महिला चिकित्सक एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

Previous articleसिंगरौली में सत्यापित हुए 236 पटवारियों के दस्तावेज
Next articleग्राम स्वराज अभियान के तहत आज डायरेक्टर श्री सतपुते आज दमोह विकासखण्ड के ग्राम विश्नाखेड़ी पहुंचे