ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के अवसर पर शहडोल जिले में 10 हजार से अधिक हितग्राही हुये लाभान्वित

0

शहडोल  – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश के अन्य जिलों की भांति आज जिला मुख्यालय शहडोल में अधोसंरचना ऊर्जा विकास पर्व का आयोजन बाणगंगा मेला मैदान में किया गया। कार्यक्रम में विधायक जैतपुर विधानसभा क्षे़त्र श्री जयसिंह मरावी, जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, श्री शानउल्ला खान, पार्षद श्री संतोष लोहानी, श्री महेश भागदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरल विद्युत बिल योजना, मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के पंजीकृत श्रमिकों के स्मार्ट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, भूमिहीन परिवारों को पट्टा वितरण, उज्जवला योजना के लगभग 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि संबल योजना से आम आदमी की जिंदगी में बदलाव आयेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है कि अब कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा, सभी के लिये रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज, शिक्षा तथा रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों की जिंदगी में नया सवेरा लाने का जो वीणा उठाया है उसी को अमली जामा पहनाने हेतु सामाजिक कल्याण, अधोसंरचना विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि को लाभ का धंधा बनाने, हर घर में बिजली पहुंचाने, उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, कल्याणी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। अब गरीबों के चेहरों में चमक तथा मुस्कान देखने को मिलने लगी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का चौतरफा विकास किया है। जो लोग संबल योजना में पंजीयन से छूट गये हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के लोग ग्राम पंचायत में तथा शहरी क्षेत्र के लोग अपने नगर पालिका या नगर पंचायत में पंजीयन करा सकते हैं।

शहडोल जिले में सरल विद्युत बिल माफी योजना के तहत अब तक 415 शिविर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से 16255 हितग्राही पंजीकृत हुये हैं। इन हितग्राहियों को 18 लाख रूपये का लाभ प्राप्त होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री विद्युत बिल समाधान योजना के तहत 21125 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। जिन्हें 2035.85 लाख रूपये के विद्युत बिल माफी का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों का पंजीयन भी किया गया।

Previous articleकलेक्टर ने मतदाता जागरूकता वेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Next articleपहले बिल आता था, बिजली नहीं आती थी अब सरकार चौबीस घंटे बिजली दे रही है – प्रभारी मंत्री श्री सिंह