मध्यस्थता जागरूकता शिविर के संबंध में हुई पत्रकार वार्ता

0

शहडोल – ईपत्रकार.कॉम |म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा श्री आर.के. सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के आदेशानुसार शनिवार को मीडिएशन जागरूकता शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेन्टर भवन शहडोल में दोपहर 3.00 बजे से सरस्वतीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। उक्त आयोजन में समस्त न्यायाधीशगण शहडोल, अभिभाषकगण शहडोल, समस्त मीडिएटर, पैरालीगल वालेन्टियर्स तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे। उक्त शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री सभापति यादव द्वारा मीडिएशन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मीडिएशन जागरूकता शिविर के माध्यम से आमजन मानस एवं अधिवक्तागणों को मध्यस्थता हेतु जागरूक किया गया और उससे होने वाले लाभों को बताया गया।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अविनाश चन्द्र तिवारी द्वारा रेफरल कोर्ट के महत्व को बताते हुए मध्यस्थता की कार्यवाही को बताया गया। प्रशिक्षित मीडिएटर्स द्वारा मीडिएशन की कार्यवाही में आने वाली समस्याओं को बताया गया एवं आवश्यक सुझाव भी दिए गए। सचिव श्री जी.एस.नेताम द्वारा प्रशिक्षित मीडिएटर्स, पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स की समस्याओं को सुना गया एवं उनको सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री बी.डी. दीक्षित जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। समस्त कर्मचारीगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

Previous articleमहिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई घरेलू हिंसा एवं विधिक सेवा
Next articleटीबी कोई गंभीर बीमारी नहीं, जरूरत सिर्फ जागरूकता और समय पर उपचार कराने की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here