एकात्म यात्रा समापन कार्यक्रम 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में होगा

0

खण्डवा – ईपत्रकार.कॉम |ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊचाई की प्रतिमा स्थापित करने तथा वेदांत दर्शन के प्रति जनजागरण के लिए प्रदेश के चार तीर्थ स्थानों उज्जैन, पचमंठा रीवा, अमरकंटक के साथ साथ ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा गत 19 दिसम्बर को रवाना हुई थी। ये चारों यात्राएं आगामी 21 जनवरी को ओंकारेश्वर में एक साथ पहुंचेगी। आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा देश के जाने माने संतगणों की उपस्थिति में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊचाई की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को ओंकारेश्वर के प्रसादालय में आयोजित बैठक में संतगणों से सुझाव मांगे तथा उनसे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओंकार पर्वत पर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद विशाल धर्मसभा ओंकारेश्वर के गजानंद आश्रम के सामने स्थित मैदान में आयोजित होगी।

इससे पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने खण्डवा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, तथा धार्मिक एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव मांगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र ने 22 जनवरी के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, किषोर प्रेरणा मंच, गायत्री परिवार, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, संगीत महाविद्यालय के प्राध्यापक, केमिस्ट एसोसिएशन, व्यापारी संगठन, बोहरा समाज, इसाई समुदाय, अधिवक्ता संघ, चिकित्सा व अभियांत्रिकी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous article16 जनवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleसभी विभाग लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here