कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण

0

शहडोल  – ईपत्रकार.कॉम |साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने जिला प्रमुख अधिकारियों के साथ दूर दराज से आये आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई में घरौला मोहल्ला से आई सुशील केवट ने बच्चों द्वारा मकान हड़पने की शिकायत की गई। सम्पल साहू ने कल्याणपुर स्थित जमीन के विवाद का निराकरण कराने ग्राम पथरवार के राजेश साहू ने भाई द्वारा पैतृक जमीन हड़प लेने की शिकायत की गई।

श्री रामनिवास यादव ने गांव के लोगों द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत की गई। रमाकांत शुक्ला द्वारा श्रमिक मजदूर पंजीयन का आवेदन दिया गया। धनपुरी निवासी लक्ष्मी गोंड ने पेंशन दिलाने का आवेदन किया। सिंहपुर निवासी छोटू बैंगा ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, बुढार से आये लवकेश ने राजस्व रिकार्ड में भूमि दर्ज कराने, मलमाथर से आये चूड़ामणि यादव ने पंचायत सचिव द्वारा शौचालय निर्माण की राशि नहीं देने, ग्राम नदना से आयी माया पनिका ने पति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर राहत राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर निर्देश देकर समस्याओं के त्वरित निराकरण की समझाईस दी।

Previous articleमुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी व सरल बिजली बिल योजना हेतु लगाये गये पंजीयन शिविर
Next articleमुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए योजनाएं बनाई – विधायक श्री काश्यप