सम्‍बल योजना के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलायें- कलेक्‍टर

0

अशोकनगर  – ईपत्रकार.कॉम |शासन द्वारा संचालित मुख्‍यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने सोमवार को जिला कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान व्‍यक्‍त किए। बेठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री ए.के.चांदिल, समस्‍त एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला अधिकारी सीएम हेल्‍पलाइन से संबंधित आवेदनों का निराकरण एल-1 एवं एल-2 स्‍तर से समय सीमा में कराएं। साथ ही संबंधित आवेदक से फोन कराकर शिकायत को हटाए जाने की कार्यवाही कराएं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिला अधिकारी शासकीय कार्यो को पूर्ण गंभीरता के साथ निश्चित समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में जिला अधिकारी संख्‍यात्‍मक जानकारी के साथ बैठक में आएं तथा प्रकरणवार विस्‍तृत सटीक जानकारी दे।

सरल बिजली बिल स्कीम के तहत हितलाभ का वितरण 11 जुलाई को

   कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि आगामी 11 जुलाई को मुख्‍यमंत्री बिजली बिल माफी तथा सरल बिल स्‍कीम के तहत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु समुचित व्‍यवस्‍था के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने बताया कि  सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिक ले सकेंगे। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा रहेगी।

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को

   जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

स्‍वच्‍छता में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर कलेक्‍टर ने किया सम्‍मानित

   जिले में स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने दो अधिकारियों एवं एक सरपंच को सम्‍मानित किया गया। कलेक्‍टर द्वारा हाउसिंग बोर्ड ईसागढ़ (लेतपुर) सब इंजीनियर एम.के. बिजोली, सरपंच ग्राम सेजी विकासखण्‍ड अशोकनगर पुष्‍पेन्‍द्र सिंह रघुवंशी तथा घाटबमुरिया विकासखण्‍ड मुंगावली के जीआरएस प्रशाल दांगी को शॉल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

बैठक में सी.एम.हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई, समाधान ऑनलाईन, पेंशन प्रकरण तथा समय सीमा के लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये गए।

Previous articleकलेक्टर डॉ. खाडे ने प्रचार-प्रसार जागरूकता वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Next articleकलेक्टर ने जनसुनवाई में 145 आवेदनो पर की कार्यवाही