कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0

होशंगाबाद – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने मतदाताओं में जागरुकता एवं ईवीएम तथा व्हीव्हीपीएटी के प्रचार प्रसार के लिये जागरुकता वैन को जिला निर्वाचन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वैन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल से ईवीएम तथा व्हीव्हीपीएटी के प्रचार प्रसार हेतु जिले को प्राप्त हुई है। इस वैन में फ्लैक्स के माध्यम से ईवीएम तथा व्हीव्हीपीएटी के द्वारा मतदान प्रक्रिया तथा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के संदेश मतदाताओं के मध्य प्रसारित किये जाएंगें। वैन में लगी एलईडी स्क्रीन पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित फिल्म भी दिखाई जाएगी। जागरुकता वैन में प्रशिक्षण एवं जागरुकता के लिये प्राप्त ईवीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीन भी रखी हुई है। मतदान केन्द्रों, भीड-भाड वाले क्षेत्रों, नि:शक्तजन बहुल क्षेत्रों में मशीन का लाईव प्रदर्शन कराया जाएगा तथा वैन के साथ उपस्थित मास्टर ट्रेनर छद्म बेलेट पेपर के माध्यम से छद्म मतदान द्वारा मतदाताओं को ईवीएम एवं व्हीव्हीपीएटी द्वारा मतदान करना सिखाएंगे। साथ ही व्हीव्हीपीएटी में 7 सेकेण्ड के लिये प्रदर्शित होने वाली पर्ची जिस पर जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है उसका सरल क्रमांक, नाम एवं चुनाव चिन्ह छपा होगा के बारे में जागरुक करेंगे। यह जागरुकता वैन जिले में एक माह तक उपलब्ध रहेगी तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 7 दिन तक प्रचार प्रसार करेगी। संबंधित तहसीलदार इस कार्य के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अभी इस वैन को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के लिये रवाना किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे जागरुकता वैन के अपने क्षेत्र में पहुंचने पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नई ईवीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया से अवगत होवे।

जागरुकता वैन को जिला निर्वाचन कार्यालय से रवाना करते समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य रिछारिया, स्वीप पार्टनर विभाग प्रमुख उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी श्री पंकज दुबे, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री कैलाश दुबे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleवीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये आई जागरूकता
Next articleकुटुम्ब न्यायालय में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान