कलेक्टर ने सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

0

होशंगाबाद  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सोमवार को सभी विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन के वचन पत्र के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी निर्वाचन में कम समय बचा है अत: विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय रहते पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे यूरिया की मांग की पूर्ति एवं वितरण में पर्याप्त सावधानी रखें। उन्होने उप संचालक उद्यानिकी को भी निर्देश दिए कि वे उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषको को सुविधाएं देकर उद्यानिकी का उत्पादन बढाए। उप संचालक श्री एमएल उइके ने बताया कि जिले में ड्रिप स्प्रिंकलर की मांग कम है। सिवनीमालवा एवं ग्राम रोहना में 2 कंपनियां बनाई गई है जो मूंगना, बीज एवं हल्दी का उत्पादन कर रहीं है। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उप संचालक श्री केके देशमुख को निर्देश दिए कि वे कडकनाथ मुर्गा पालन के लिए हेचरी बनाए। उन्होने कहा कि हमें शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलनी है तथा हर विकासखण्ड में प्रयोग करते हुए वर्तमान में एक-एक गौ शाला खोली जाए। 5 से 7 जनवरी के बीच गौ शाला खोलने का अभियान प्रारंभ किया जाए। सहकारी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोन लेने वाले बडे एवं छोटे किसानों का आंकडा प्रस्तुत करें उसकी सूची बना लें। कलेक्टर ने कहा कि सभी किसानों के 2 लाख तक के कृषि ऋण माफ किए जाएगे अत: ऐसे कृषको की सूची प्राथमिकता से बना ली जाए।

जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीईओ श्री शर्मा को निर्देश दिए कि वे पूर्व में स्वीकृत सभी कार्य समय सीमा में पूरी कर ले तथा सचिव एवं रोजगार गारण्टी सहायक की बैठक बुलाए। कलेक्टर ने मनरेगा के एवं अन्य योजनाओं में प्राप्त लेबर बजट की समीक्षा की। उन्होने श्री शर्मा को निर्देश दिए कि वे कृषको की भी एक कार्यशाला आयोजित करें तथा किसानों से ही सुझाव लेकर ऐसे प्रोजेक्ट बनाए जिससे किसानों का लाभ हो। मजदूरों को भी लाभ मिले। कलेक्टर ने कहा कि नाडेप का प्रोजेक्ट लगाने से किसान लाभान्वित होंगे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की और निर्देश दिए कि वर्ष 2018-19 के तहत स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआईयू ने बताया कि विभाग द्वारा 178 कार्य स्वीकृत किए गए थे जिनमें 116 कार्य पूर्ण हो चुके है। कलेक्टर ने तवा परियोजना संभाग इटारसी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए जिससे हमें तत्काल यह पता चल सकें कि नहर से जो पानी छोडा गया है वह किन ग्रामों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके लिए उन्होने एक स्थाई कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए एवं सूचना तत्र को मजबूत करने की बात कही। कलेक्टर ने महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि वे उद्योगपतियों की एक बैठक शीघ्र ही आयोजित करें। उन्होने खादी ग्रामोद्योग, रेशम, माटीकलां एवं लोक निर्माण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ डां अवास्या को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला जिला मुख्यालय में रहें। उन्होने कहा कि यदि इस कार्य में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता के मोबाईल नम्बर की सूची देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से समय – समय पर बात करेंगे।

Previous articleजिला पंचायत के ग्रामीण विकास योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
Next articleगरीबो एवं किसानों की खुशहाली शासन की प्रथामिकता हैः- कैबिनेट मंत्री श्री पटेल