नशीले पदार्थों से केवल हानि ही होती है – कलेक्टर

0

होशंगाबाद – ईपत्रकार.कॉम |अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर होशंगाबाद में स्कूली बच्चो द्वारा जन जागृति रैली निकाली गई। रैली के समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थाे से शरीर को केवल हानि ही होती है। इससे किसी प्रकार का फायदा नहीं होता। बुरी संगत में रहने के कारण या केवल एक बार ट्राई करने की इच्छा के कारण नशे की लत लग जाती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए नशे से होने वाले नुकसान को समझना एवं इससे दूर रहना आवश्यक है क्योंकि इससे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है। कलेक्टर ने कहा कि इंसान इसलिए अलग है क्योंकि वह अपने दिमाग को नियंत्रित कर सकता है परंतु नशा इस नियंत्रण को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हमें बुरी या खतरनाक चीजों को ट्राई करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए तथा अच्छी चीजों की तरफ अपने दिमाग को केन्द्रित रखना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होशंगाबाद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ने कहा कि नशा जहां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वहीं पारिवारिक एवं सामाजिक शांति को भी भंग करता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दृढ़ संकल्प से नशे की आदत से छुटकारा पा सकता है। इसके लिए समाज में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है।

कार्यक्रम में श्री रितेश दत्ता ने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे तंबाकू के आदी हो गए थे एवं इससे उनके शरीर पर कई दुष्परिणाम भी होने लगे थे। उन्होंने अपने अंतर्मन की प्रेरणा एवं दृढ़ संकल्प से अपने आप को नशे की इस लत से मुक्त किया। कार्यक्रम में श्री मनोहर बड़ानी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि वे हमेशा अच्छी संगत रखें एवं नशे से दूर रहें। डॉ. संजय पुरोहित ने बताया कि नशा व्यक्तिगत नहीं अपितु सामाजिक समस्या है तथा नशे के आदीयों को मनोवैज्ञानिक सहायता की आवश्यकता है। कार्यक्रम में रत्नेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा नशा मुक्ति निवारण का संदेश देने के लिए नाटिका प्रस्तुत की गई। कला पथक दल के सदस्यों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही नशा मुक्ति का संदेश देती हुई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारीगण, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Previous articleकिसानों की भुगतान संबंधी शिकायतों का तुरंत निराकरण करें -कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज
Next articleप्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीबों का जीवन बदल दिया है – सांसद श्री मिश्र