कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने कहा- बटला एनकाउंटर सही था

0

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने पार्टी लाइन से हटकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था. इसके साथ कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की भी तारीफ की है.

बटला एनकाउंटर पर पार्टी लाइन से हटकर बयान
पंजाब के पूर्व गवर्नर शिवराज पाटिल ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर उन्हें कभी कोई शक नहीं था क्योंकि ये एक सही एनकाउंटर था. इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है. जबकि दिग्विजय सिंह समेत कई नेता इस एनकाउंटर को फर्जी बता चुके हैं और जांच की मांग की थी.

मोदी सरकार की तारीफ की
कांग्रेस नेता मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जो अच्छे हैं, उन्होंने मोदी सरकार को और वक्त देने की वकालत की. इसके साथ ही पाटिल ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस अपने अंदर बड़े स्तर पर बदलाव करे.

आतंक का कोई मजहब नहीं होता
शिवराज पाटिल की मानें तो आतंक का मजहब नहीं होता है और इसे किसी मजहब के चश्मे से देखना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि गलत विचारधार हमेशा समाज के लिए खतरनाक है. इसलिए समाज को एक बनाए रखने की कोशिश होनी चाहिए.

Previous articleघरेलू प्रदर्शन से खिलाड़ियों के टीम में चयन को देखकर अच्छा लगता है : गावस्कर
Next articleआंगनवाड़ी में ऑनलाइन तड़का, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का ई-लर्निंग पोर्टल शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here