कुछ बने न बने परन्तु अच्छे इंसान जरूर बने – कमिश्नर

0

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम अंतर्गत कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी. एम शर्मा ने आज कन्या छात्रावास सोहागपुर की छा़त्राओं से संवाद करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर कोई कलेक्टर तो कोई डाँक्टर, इंजीनियर बनें किन्तु इससे पहले आप एक अच्छे इंसान जरूर बने और यदि अच्छे इंसान नहीं बन सकते तो आप जीवन में कोई भी अच्छा काम नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदार और चरित्रवान होना बहुत जरूरी, इस अवसर पर डी.पी.सी. श्री मदन कुमार त्रिपाठी सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

कमिश्नर श्री शर्मा ने इस अभिनव कार्यक्रम के तहत कन्या छात्रावास के बच्चों को पाठ्य-पुस्तक के साथ ही अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल, साहित्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ बच्चों के समग्र विकास हेतु भी प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों के साथ शैक्षणिक संवाद भी किए। बच्चों के बीच पुस्तक के अंशों का वाचन कर बच्चों को पठन पाठन क्षमता के विकास के लिए प्रेरित किया, उन्होंने व्यक्तित्व विकास का मंत्र भी छात्राओं को बताएं। इस अवसर पर आयुक्त श्री शर्मा ने छात्रावास की लायब्रेरी, सांस्कृतिक कक्ष, छात्राओं के शयन कक्ष, भण्डार कक्ष सहित कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व पाई गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त की।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here