कृषक कल्याण अभियान के अन्तर्गत समन्वित कीट-व्याधियों प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया

0

बड़वानी  – ईपत्रकार.कॉम |भारत सरकार के कृषक कल्याण अभियान के अन्तर्गत ग्राम नरवाला विकासखण्ड राजपुर जिला बड़वानी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बी. यू. दुपारे प्रधान वैज्ञानिक द्वारा सोयाबीन फसल की विभिन्न उन्नत किस्में एवं उसकी वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी। केन्द्र के वैज्ञानिक श्री मुकेश बेनल द्वारा इस अवसर पर मृदा नमूना एकत्र करना एवं मृदा परीक्षण कराने की विधि को भलीभाति समझाया जिससे खेतो में अनुशंसित मात्रा प्रयोग की जा सके। साथ ही मिट्टी में पाये जाने वाले मुख्य पोषक तत्वों को पत्रक के आधार पर उनकी अनुशंसित मात्रा के महत्व के विषय में जानकारी के साथ-साथ कृषकों को खरीफ मौसम की प्रमुख फसलें जैसे कपास, सोयाबीन, मक्का आदि की वैज्ञानिक तकनीकि व उन्नत किस्मों से संबधित जानकारी प्रदान की एवं साथ ही खरीफ की फसलों में लगने वाले कीट-व्याधियों के प्रबंधन के विषय में विस्तारपुर्वक समझाया। केन्द्र के डॉ. डी. के. जैन द्वारा सब्जी उत्पादन में सुक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप) के उपयोग के विषय में बताया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग बड़वानी के लगभग 262 पशुओं का टीकाकरण किया गया साथ ही उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा 500 फल वृक्ष अमरूद, नींबु व चीकु आदि के वितरित किये गये। इस अवसर पर ग्रामीण कृषकों को सोयाबीन के बीज की किट कृषि विभाग द्वारा 120 कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में प्रगतिशील कृषकों ने भागीदारी कर लाभ प्राप्त किया।

Previous articleअपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर अग्रसर रहें : कलेक्टर
Next articleकिसानों की भुगतान संबंधी शिकायतों का तुरंत निराकरण करें