गैलेक्सी नोट 7 का इस्तेमाल नहीं करें ग्राहक : सैमसंग

0

इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने उसके अगस्त में लांच किये गये गैलेक्सी नोट7 में आग लगने की तकनीकी जाँच तक यह फोन रखने वाले ग्राहकों को इसका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। कंपनी ने आज बताया कि उसने फिलहाल इसका उत्पादन भी रोक दिया है। इससे इन अटकलों को बल मिला है कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस का उत्पादन हमेशा के लिए रोक सकती है।
हालांकि, उसके प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया है। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने कहा कि उसने वैश्विक फोन कैरियरों को नोट 7 की बिक्री रोक देने के लिए कहा है। उसने कहा है कि नोट 7 के स्थान पर ग्राहकों को कंपनी के दूसरे उत्पाद दिए जाएं या पैसे वापस किए जाएं। एक बयान में कंपनी ने कहा, जिन ग्राहकों के पास मूल या स्थापन्न गैलेक्सी नोट डिवाइस है वे इसे स्विच ऑफ करके रखें तथा इसका इस्तेमाल न करें।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि 15 सितंबर से पहले बने नोट 7 के स्थान दिए गए स्थानापन्न फोन में आग लगने की घटना के बाद नियामकों, फोन कैरियरों तथा एयरलाइंसों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद कंपनी स्थायी तौर पर नोट 7 का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही है। सूत्र ने स्पष्ट किया कि अभी कंपनी ने इस विषय में कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। सैमसंग की एक प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य की बिक्री योजना के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। दो महीने से भी कम समय में दो बार नोट 7 वापस मंगाने के सैमसंग के फैसले से गुणवत्ता नियंत्रण की उसकी क्षमता संदेह के घेरे में आ गई है। साथ ही इससे उसे प्रतिष्ठा और धन का बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

विश्लेषकों का मानना है कि नोट 7 की बिक्री स्थायी रूप से रोकने से कंपनी को 17 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। साथ ही ग्राहकों तथा कैरियरों के मन में उसके दूसरे फोनों को लेकर भी चिंता उत्पन्न हो सकती है। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर आठ प्रतिशत गिरे जो वर्ष 2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे उसे 18.8 अरब डॉलर की चपत लगी है। माना जा रहा था कि इस साल 19 अगस्त को लांच किया गया

Previous articleबुराईयों का त्याग ही सही अर्थों में रावण दहन – श्री चौहान
Next articleJio की सबसे बड़ी गलती सामने आई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here