जनता की भलाई और समाज के उत्थान के लिये कार्य करें – राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव

0

रीवा – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश की पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि समाज के व्यक्तियों को जनता की भलाई और उत्थान के लिये कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिये संगठन के रूप में कार्य करना पड़ेगा। राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव रीवा जिले में मानस भवन ग्राउण्ड में यादव समाज के संभागीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं।

सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर, सागर जिले के सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, नवाब सिंह यादव, प्रमोद चौधरी, भूपेन्द्र सिंह यादव सहित अनेक पदाधिकारी व बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।

राज्य मंत्री ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज के लोगों को बच्चों की अच्छी शिक्षा दीक्षा के लिये संकल्प करना होगा। इसके साथ ही उन्हें प्रतिभावान भी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म और संघर्ष के बल पर आगे बढ़ सकता है और जीवन में कई मुकाम हासिल कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर सहित अनेक पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया।

Previous articleअमरीका सरकार को अपनी वीजा नीति पर निर्णय लेते समय इस पर उपयुक्त रूप से विचार करना चाहिए
Next articleजाने धनतेरस पर खरीदी और पूजन करने का सबसे बढ़िया शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here