जनसुनवाई में सादा आवेदन लिए जावेंगे – कलेक्टर

0

मुरैना – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री भरत यादव ने जनसुनवाई में प्रस्तुत करने वाले आवेदनकर्ताओं से अपील की है कि वे आवेदन कम्प्यूटर या टाईप किये हुए प्रस्तुत न करे, क्योंकि एक आवेदन टाईप कराने पर 50 से 100 रूपये तक का व्यय होता है। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आवेदन हाथ से लिखने के लिए 5 कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट स्थिति टीनशेड में तैनात किया गया है।

उक्त आवेदन हस्तलिखित या कलेक्ट्रेट में नि:शुल्क टाइप कराकर प्रस्तुत कर सकते है। कलेक्टर ने समस्त आवेदनकर्ताओं से अपील की है कि वे फिजुल खर्चे से बचे, जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गए 5 कर्मचारियों की हेल्प लेकर आवेदन नि:शुल्क लिखवाये।

Previous articleकिसानों को खेती के साथ-साथ अन्य रोजगारों से भी जोड़ने का प्रयास किया जाए -संभाग आयुक्त
Next articleयुवाओं पर राष्ट्र निर्माण की महत्ति जिम्मेदारी है, अतः युवा नशे की लत से दूर रहे – न्यायाधीश श्री जोशी