जिले के 15 पुलिस थानों में सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे

0

गुना  – ईपत्रकार.कॉम |राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जगाने के लिए किया जा रहा है।

ये कार्यक्रम थाना परिसरों में आयोजित होंगे, जिनमें शौर्यदल सदस्य, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी आदि शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में महिला एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने एवं कानूनों की जानकारी देने के लिए आज यहां जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में थानों के पुलिस अधिकारी, परामर्शदाता, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारी शामिल हुए, जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र तोमर एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.बी.गोयल ने प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाक्सो अधिनियम 2012, किशोर अधिनियम 2015, घरेलू अधिनियम 2005, पी.सी एण्ड पी.एन.डी.टी.एक्ट 1994, बाल विवाह प्रतिषेद अधिनियम 2006 तथा पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी गई। सभी मास्टर ट्रेनर्स की थाना वार ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा 24 जनवरी 2018 को दोपहर 1.30 बजे आम जनता से संवाद किया जायेगा।

Previous articleबजट 2018 : FMCG कंपनियां चाहती हैं कि आगामी बजट ग्रामीण बाजारों पर केंद्रित हो
Next articleयूजीसी नेट 2018 में हो सकते है ये महत्वपूर्ण बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here