जिले में 7 हजार 88 लोगों ने उठाया तीर्थदर्शन का लाभ

0

भिण्ड- (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना को 5 वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया। जिले में 7 हजार 88 लोगों ने तीर्थदर्शन का लाभ उठाया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू गजराज सिंह जाटव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, नपा उपाध्यक्ष श्री रामनरेश शर्मा, एसडीएम श्री संतोष तिवारी, नायब तहसीलदार श्री प्रदीप ऋषीश्वर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में यात्रा का लाभ उठाने वाले तीर्थयात्री उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जन भावनाओं से जुडी अनेक लोकोन्मुखी योजनाएं क्रियान्वित की है, जिससे प्रदेश के जनमानस के स्वास्थ्य, आर्थिक उन्नती एवं औद्योगिक प्रगति के अतिरिक्त जनभावनाओं से जुडी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सबसे महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योजना है। इस योजना के माध्यम से अभी तक भिण्ड जिले के 7 हजार 88 यात्रियों ने विभिन्न तीर्थ स्थल जैसे रामेश्वरम्, वैष्णवदेवी, तिरूपति बालाजी, जगन्नाथपुरी, काशी, द्वारकापुरी, शिर्डी, अजमेर शरीफ, कामख्या देवी आदि स्थानों की यात्रा का लाभ लिया। विधायक श्री कुशवाह ने तीर्थ यात्रियों के अनुभवों एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावो को सुना और उनके मांग को मुख्यमंत्री श्री चौहान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के तीर्थ यात्रियों एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अपने आप में अनुकरणीय एवं जनमानस की धार्मिक भावनाओं से जुडी योजना है। उन्होंने कहा कि म.प्र. सरकार द्वारा की गई तीर्थदर्शन योजना के सफल क्रियान्वयन को देखते हुए अन्य प्रदेश में भी तीर्थदर्शन योजना लागू की जा रही है।

Previous article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleतिलक लगाने और पैर छूके प्रणाम करने के है ये जबरदस्त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here