तीर्थ दर्शन का कार्यक्रम, मध्यप्रदेश के विकास का कार्यक्रम- काश्यप

0

रतलाम  – ईपत्रकार.कॉम |मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाना सौभाग्य का प्रतीक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी धर्मो एवं वर्गो के दायित्वो के प्रति सहयोग एवं संवेदन शीलता का निर्वाह करते हुए तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीते कई वर्षो से प्रदेश के बुजुगो को यात्रा करा रहे है। तीर्थ दर्शन का कार्यक्रम, मध्यप्रदेश के विकास का कार्यक्रम है। देश मे एक मात्र मध्यप्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहाँ सरकार बुजुर्गो को धर्मस्थल की निशुल्क रूप से यात्रा कराती है ।

यह बात राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कही । वे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ द्वारा रेलवे स्टेशन पर आयोजित जिले के 160 रामेश्वरम तीर्थ यात्रियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान हर यात्रा का फीडबेक लेते है और व्यवसस्थाओ में सुधार कराते है। शासन जितनी सुविधाऐ उपलब्ध करा रहा है उतनी बसो से जाने वाली निजी तीर्थ यात्राओं में भी नही होती । प्रदेश में इन पुण्य कार्यो की बदोलत चौतरफा विकास हो रहा है। रतलाम में तैयार हो चुके मेडिकल कॉलेज का लाभ मालवा अंचल के साथ-साथ राजस्थान के सीमावर्ती जिले के लोगो को भी मिलेगा। श्री काश्यप ने यात्रा में जा रहे सरकारी प्रतिनिधियो का परिचय कराते हुऐ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने कहा कार्यकर्ताओं कि सक्रियता से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ लोगो को निरन्तर मिल रहा है। इससे लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने रामेश्वरम तीर्थ का महत्व बतातेे हुए सभी यात्रियो से प्रदेश की खुशहाली एवं मंगल आर्शीवाद का आव्हान किया।

प्रारम्भ में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सारस्वत ने दिया। उन्होने कहा मुख्यमंत्री एवं विधायक की संवेदन शीलता की वजह से ही प्रदेश एवं जिले मे निरन्तर विकास कार्य हो रहे हैं। दोनो जन प्रतिनिधियो की कार्यशैली एवं सोच के कारण बरसो पुराने सपने मुर्तरूप में दिखाई दे रहे है। मेडिकल कॉलेज इसका जीवन्त उदाहरण है। कार्यक्रम को जिला मंत्री देवन्द्र वाधवा, नामली मंडल महामंत्री श्याम सुन्दर परिहार, अनुसूचित जन जाति जिला महामंत्री श्यामलाल परमार एवं यात्रा में जा रहे तीर्थ यात्री राधेश्याम पांचाल, बद्रीलालजी पाटीदार ने भी संबोधित किया। पार्षद सोना शर्मा, इन्दुबाला गोखरू, मधु पटेल, भरत तवर भी मंचासीन थे। अतिथियो का स्वागत महेन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा, हरिश पाटीदार, करणधीर बडगोत्या, असीम व्यास, राजेश बैरागी, मोहन चौधरी, कैलाश गुर्जर, राजेश पांचाल, कृष्णा राठौर, राकेश व्यास, चिराग असरानी, स्वतंत्रदीप पंवार, रवि टटावत, राहुल शर्मा, प्रेम परमार, मनोज राठोर, गोविन्द परिहार आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल मंडल के महामंत्री नन्दकिशोर पंवार ने किया । आभार प्रकोष्ठ के जिला संह-सयोजक विवेक शर्मा ने माना ।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने 109 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
Next articleमप्र 90 प्रतिशत घोषणाएं पूरा करने वाला पहला राज्य-काश्यप