नरहेला समूह ग्राम जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0

मुरैना  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा विकासखण्ड के अंतर्गत पगारा डेम पर 77.66 करोड़ रूपये की लागत से नरहेला समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपप्रबंधक जल निगम ग्वालियर के श्री मनोज श्रीवास्तव, जिन्दल कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अताउर रेहमान उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि जल प्रदाय योजना से जो भी काम शेष बचा है। उसे जनवरी अंत तक पूर्ण करें। उन्होने कहा कि जल प्रदाय योजना से कुल 34 गांव एवं 2 शहरी जौरा, अलापुर लाभान्वित होंगे। इसके लिए 23 टंकियाँ बनाई गई है। मजरा पर एक टंकी अतिरिक्त बनाने के निर्देश दिये गये है। जिसका 3 माह के अन्तर्गत निर्माण करने की बात कही। उन्होनें कहा कि जल प्रदाय योजना का ड्रिस्ट्रीव्यूशन नेटवर्क 80 किलोमीटर, लाभान्वित जनसंख्या 1 लाख होगी।

कलेक्टर ने उरहेरा सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने जौरा विकास खंड के अंतर्गत उरहेरा ग्राम पंचायत में 20 लाख रूपये की लागत से निर्माणधीन सामुदायिक भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद सीईओ जौरा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुमन दामोदर सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Previous articleनर्मदा परिक्रमा कर रही जर्मनी की मोन्या वोल्वा पहुंची होशंगाबाद
Next articleकलेक्टर ने किया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण