ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज डायरेक्टर श्री सतपुते आज दमोह विकासखण्ड के ग्राम विश्नाखेड़ी पहुंचे

0

दमोह – ईपत्रकार.कॉम |ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज डायरेक्टर डिपार्टमेन्ट ऑफ इंडसट्रियल पॉलिसी एण्ड प्रमोशन मिनिस्ट्री ऑफ कामर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया सुशील कुमार सतपुते आज दमोह विकासखण्ड के ग्राम विश्नाखेड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री जी की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. बजाज विशेष रूप से साथ में मौजूद थे।

उन्होंने यहां ग्रामीणों से प्रधानमंत्री जनधन खाते और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की चर्चा करते हुए ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी योजना तहत बीमा करवायें। उन्होंने मातृ वंदन योजना और इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण की जानकारी ली। यहां मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री सतपुते ने यहां पर उजाला योजना तहत एलईडी वितरण के संबंध में जानकारी ली, बताया गया अभी यहां वितरण नहीं हुआ है। डायरेक्टर श्री सतपुते ने सभी पात्र हितग्राहियों को एलपीजी कनेक्शन शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिये। इसीक्रम में अन्य फ्लेगशिप योजनाओं की भी जानकारी ली गई। यहां समीक्षा में पाया गया उज्जवला योजना तहत 40 कनेक्शन वितरण होना बाकी है। 150 कनेक्शन वितरित किये गये है। ग्रामीणों से बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की समझाईश दी गई। यहां पर अधिकांश ग्रामीणों ने जनधन योजना तहत बीमा करवाई है। ग्राम रोजगार सहायक खेमचन्द्र असाटी ने वांछित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम इमलई और अभाना का भ्रमण भी हुआ।

Previous articleनवजात कन्याओं व मां को उपहार देकर राज्यमंत्री ललिता यादव ने किया सम्मान
Next articleककरहटी एवं शाहनगर का डॉ. तिवारी ने किया निरीक्षण