पतंजलि आयुर्वेद अगले पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए का ब्रांड होगा- रामदेव

0

पतंजलि के संस्थापक व योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद अगले पांच साल के भीतर दो लाख करोड़ रुपये का ब्रांड होगा। कारोबारी विस्तार के लिए कंपनी नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है और एकीकृत फूड पार्क व उत्पादन इकाइयां स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र की विनिर्माण क्षमता अगले दो साल में एक लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगी। हरिद्वार की इस कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए का बिक्री कारोबार हासिल करना है। कंपनी इसके मद्देनजर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

रामदेव ने यहां एआईएमए के एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का ऋण जुटाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी का कारोबार 2016-17 में 10,561 करोड़ रुपए रहा था। फिलहाल पतंजलि नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्र प्रदेश में बड़ी इकाइयां लगा रही है।

Previous articleमहिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी स्तन कैंसर का खतरा
Next articleराजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर लोगों को दें राहत- कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here