पांच दिवसीय ऐतिहासिक बाणगंगा मेले का शुभारंभ

0

शहडोल – (ईपत्रकार.कॉम) |स्थानीय बाणगंगा मैदान में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी पॉच दिवसीय बाणगंगा मेले का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी द्वारा रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात् फीता काटकर एवं मेले का ध्वज फहराकर किया गया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र जैतपुर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री कुलदीप निगम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, अनुभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री रमेश सिंह, श्री आजाद बहादुर सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्याभामा गुप्ता, श्री राकेश कटारे, श्री नीरज द्विवेदी, श्री कैलास तिवारी, श्री नरेन्द्र दुवे, श्रीमती शिम्पी अग्रवाल, श्रीमती अमिता चपरा, उप पुलिस अधीक्षक संध्या राय, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित नगर पालिका पार्षदगण, जिले के पत्रकारगण, जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या में मेला मेला प्रेमी उपस्थित थे।

मेला का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष जनप्रतिनिधी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो ने मकर सक्रांति 14 जनवरी के विषय में अपने सार गर्भित उद्बोधन व्यक्त किए तथा मेले में लगाई गई प्रदर्शनियो का भी अवलोकन किया। मेले में कृषि विकास केन्द्र, जनजातीय कार्य विभाग, कृर्षि विभाग, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग, उद्यानकीय पशु पालन विभाग, किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एवं महिला स्वासहयता समूह की प्रदर्शनिया लगाई गई थी। इस मौके पर स्वछता पर आधारित नुक्कड़-नाटक का आयोजन, हनुमान संकीर्तन मंडली द्वारा रोचक भवन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश भागदेव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्षन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी ने किया।

Previous articleगृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने पंचोपचार से भगवान महाकालेश्वर का पूजन किया
Next articleसमय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न