पानी की नई टंकियों व पाइप लाइन का विधायक व महापौर ने किया शुभारंभ

0

अब वो दिन दूर नहीं जब शहर के हर घर में नल होगा ओर उसमें धोलावड़ का मीठा पानी आएगा। यह बात राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने वार्ड 24 स्थित ज्योति नगर, सरस्वती नगर, करमदी रोड, सांवलिया मंदिर के पीछे की काॅलोनी में पेयजल पाइप लाइन, खेतलपुर में विधायक व निगम निधि से बनी पेयजल टंकी व पाइप लाइन तथा अर्जुन नगर में विधायक व निगम निधि से निर्मित पेयजल टंकी व अर्जुननगर, दिलीपनगर, राजीवनगर व बजरंग नगर में बिछाई नवीन पानी की लाइन का वाल्व खोलकर शुभारंभ करते हुए कही।

शुभारंभ अवसर पर विधायक ने पार्षद अनिता कटारा व नागरिकों की मांग पर मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल विधायक निधि से बनवाने की घोषणा की। महापौर डॉ. सुनीता यार्दे यास्मीन शेरानी, अनिता कटारा व रजनीकांत व्यास ने भी संबोधित किया। निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, कन्हैयालाल मौर्य, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी प्रेम उपाध्याय, महापौर परिषद सदस्य मंगल लोढ़ा, ताराचंद पंचोनिया, पार्षद अरुण राव, सुशील सिलावट, सलीम मेव, पप्पू पुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे।

7 काॅलोनियों को मिलेगा पानी
वार्ड 5, 6 और 8 की सात कॉलोनियों के रहवासियों को अब भरपूर पानी मिलेगा। इनमें राजगढ़ नयागांव, मीरा नगर, भवानी नगर, अंबिका नगर, शिव नगर, राजीव नगर, राम नगर शामिल हैं। लाइन का विधायक काश्यप ने वाल्व खोलकर शुभारंभ किया। महापौर डाॅ. सुनीता यार्दे ने भी संबोधित किया। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, दिनेश शर्मा, नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, ताराचंद पंचोनिया, मनीषा शर्मा, रेखा जौहरी, क्षेत्रिय पार्षद इंदू अनिल गोखरू, सोना शर्मा, सीमा टांक, अरुण राव, पप्पू पुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Previous articleजुन्नारदेव, परासिया में चालू की जायेंगी 6 नई खदानें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleआदिवासियों को अधिकार संपन्न बनाने गठित होंगी जनजातीय अधिकार सभा