प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 आवासों में हुआ गृहप्रवेश

0

सीधी– ईपत्रकार.कॉम |नगर पालिका परिषद सीधी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित 40 आवासों में गृहप्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में लोंगों के आवासों पर जाकर गृहप्रवेश किया गया। इसके पूर्व स्थानीय पूजा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंदौर से प्रसारित संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी इंदौर से प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों के गृहप्रवेश में सम्मिलित हुए। नये आवासों को प्राप्त कर लोंगों के चेहरे में खुशी के भाव थे।

सीधी जिले अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 5041 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से नगर पालिका परिषद सीधी में 1959, नगर परिषद चुरहट में 1272, रामपुर नैकिन में 1185 और मझौली में 598 आवासों का निर्माण किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत 2815 आवास वर्तमान में निर्माणाधीन है, नगर पालिका परिषद सीधी में 1687, नगर परिषद चुरहट में 350, रामपुर नैकिन में 350 और मझौली में 428 आवास निर्माणाधीन है। इसके अतिरिक्त भागीदारी से किफायती योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद सीधी में 552 आवासों का निर्माण किया जाना है।

Previous articleशिक्षा ही मनुष्य को समाज में सम्मान दिलाती है – जल संसाधन राज्यमंत्री
Next articleसिंगरौली में सत्यापित हुए 236 पटवारियों के दस्तावेज