प्रधानमंत्री की धार आमसभा तैयारियों के लिए आमसभा प्रभारी विधायक काश्यप ने ली इंदौर में बैठक

0

रतलाम – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 मार्च को धार जिले में आमसभा कर मालवांचल में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मालवा-निमाड़ में आगमन और आमसभा की तैयारियों को लेकर आमसभा प्रभारी, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने इंदौर में विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में श्री काश्यप ने कहा कि सौभाग्य से मालवा-निमाड़ क्षेत्र मंे प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोकसभा चुनाव की पहली आमसभा के लिए हमें अवसर मिला है। सभा को सफल बनाने के लिए पूरे मालवा क्षेत्र के कार्यकर्ता जुट जाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को धार में आमसभा को सम्बोधित करने वाले थे, लेकिन देश की परिस्थितियोें के कारण यह सभा स्थगित हो गई थी। अब दोबारा से प्रधानमंत्री के धार आगमन की तिथि 5 मार्च निश्चित हुई है। आमसभा प्रभारी, विधायक चेतन्य काश्यप ने इंदौर में भाजपा संभागीय कार्यालय पर इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, रतलाम जिलों के भाजपा जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों, लोकसभा प्रभारियों व प्रमुख पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों की समीक्षा की व सभा को सफल बनाने के लिए अलग-अलग स्तर पर दायित्व सौंपे गए। श्री काश्यप ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री की सभा मंे एक लाख से अधिक नागरिकों, कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मालवा-निमाड़ के सभी जिलों में पदाधिकारियों को समर्पित भाव से जुटना होगा। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष बाबूसिंह रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, संगठन मंत्री अरविन्द कोठेकर, धार सांसद सावित्री ठाकुर, खरगोन जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, धार जिलाध्यक्ष राज बर्फा, झाबुआ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष किशोर शाह, धार महामंत्री उमेश गुप्ता, मनोज सोमानी, इंदौर जिला ग्रामीण महामंत्री चिंटु वर्मा, पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत, रंजना बघेल, खरगोन जिलाध्यक्ष परसराम डंडीर, बड़वानी जिलाध्यक्ष ओम खण्डेलवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Previous articleभारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, वाघा बॉर्डर पर जबर्दस्त स्वागत
Next articleकिसानों का हाथ मजबूत होगा तो हम सब मजबूत होंगे