फिल्म इंडस्ट्री हमेशा एक अच्छे अभिनय को सराहे ऐसा जरूरी नहीं-के के मेनन

0

बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार निभाकर प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता के के मेनन ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री हमेशा एक अच्छे अभिनय को सराहे ऐसा जरूरी नहीं। उनका मानना है कि ऐसा किसी के नसीब के कारण होता है कि उसे बतौर कलाकार पहचान मिलती है।

मेनन ने कहा, सिनेमा मेरिट के हिसाब से काम नहीं करता और यह जीवन का एक तथ्य है जिसे हम समझना नहीं चाहते और यह भी तथ्य है कि जिसमें मेरिट है वह फिर भी लोकप्रिय नहीं हो पाता और इस बारे में कोई कुछ कर भी नहीं सकता।’’

उन्होंने कहा, आपके अभिनय को चाहे कितना भी सराहा जाए इससे फर्क नहीं पड़ता। यह आपके नसीब पर निर्भर करता है। कई बार कुछ चीजें आपके हक में काम कर जाती हैं और यह हर किसी के साथ होता है। यह तकदीर की बात है।’’

मेनन की फिल्म ‘फेमस’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म सरकार के बाद उनके काम को पहचान मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार’’ के साथ अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा जैसे बड़े नाम न जुड़े होते तो शायद वह हिंदी फिल्म उद्योग में जाना माना नाम नहीं बन पाते।

Previous article12वीं पास के लिए निकली है सरकारी नौकरियां, एेसे करें अप्लाई
Next articleअखिलेश-मुलायम सरकारी बंगले को छोड़ यहां हुए शिफ्ट, महंगे शीशे और विदेशी पेड़ ले गए साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here