भारत में शाओमी खोलेगा अपना पहला मी होम स्टोर

0

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना पहला मी होम स्टोर खोलने का एलान किया है। यह चीन से बाहर तीसरा शाओमी स्टोर होगा। सबसे पहले शाओमी स्टोर पिछले साल अक्टूबर में सिंगापुर में खुला था, उसके बाद दूसरा स्टोर पिछले महीने मलेशिया में खुला है। नया स्टोर भारत के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में खुलेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में कंपनी का पहला स्टोर होगा, जहां शाओमी स्मार्टफोन्स की रेंज रखी जाएगी । यहां स्मार्टफोन, पावरबैंक, हैडफोन्स, फिटनेसबैंड्स, एयर प्यूरिफायर समेत कई डिवाइस उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें, यह भारत में तो कंपनी का पहला स्टोर है लेकिन चीन में शाओमी के ऐसे करीब 80 स्टोर्स हैं। अप्रैल में, शाओमी के सीईओ लेइ चुन ने सिना वेइवो पर एलान किया कि कंपनी अपने स्टोर्स को खोलना जारी रखेगी, इस साल के अंत तक संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।

Previous articleपति के सामने 8 लोगो ने किया पत्नी के साथ शर्मनाक काम
Next articleकेजरीवाल इस्तीफा देंगे या जेल जाएंगे?-मनाेज तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here