भारत में LG का दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

0

LG ने भारत में अपने स्मार्टफोन LG G8X ThinQ को लॉन्च कर दिया है. ये फोन दो स्क्रीन के साथ उतारा गया है. जहां दूसरा LG Dual Screen डिस्प्ले डिटैचेबल है. इस फोन को सबसे पहले IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है.

LG Dual Screen में एक सेकेंडरी 2.1-इंच कवर डिस्प्ले है. इससे नोटिफिकेशन, डेट, टाइम और बैटरी लाइफ देखा जा सकता है. डिटैचेबल डिस्प्ले फोन से USB टाइप सी पोर्ट के जरिए कनेक्ट होता है और इसमें 360-डिग्री फ्रीस्टॉप हिंज है, जिससे यूजर्स 120 डिग्री पर फोन को गेम कंट्रोलर के तौर पर और 140 डिग्री पर मिनी लैपटॉप के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं.

LG Dual Screen के साथ वाले LG G8X ThinQ की कीमत भारत में 49,999 रुपये रखी गई है. ये डिवाइस रिटेल स्टोर्स में 21 दिसंबर से उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री सिंगल ऑरोरा ब्लैक कलर ऑप्शन में होगी.

LG G8X ThinQ, LG Dual Screen के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.4-इंच FHD+ (1080×2340 पिक्सल) फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटा वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले में दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 12MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. LG G8X ThinQ की बैटरी 4,000mAh की है और यहां क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी मौजूद है. यहां दो 1.2W स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

LG Dual Screen के खास फीचर्स की बात करें तो यहां 6.4-इंच FHD+ (1080×2340 पिक्सल) OLED फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है. इसके कवर में एडिशनल 2.1-इंच मोनोक्रोमैटिक डिस्प्ले है, जिससे नोटिफिकेशन, टाइम और बैटरी देखी जा सकती है.

Previous articleCAA को लेकर सोनिया ने कहा-लोगों की आवाज दबा रही बीजेपी
Next articleमुस्लिमों ने ही दुनिया में पैदा किया इस्लाम का खौफ-मलेशियाई PM