भूतपूर्व सैनिकों के लिए पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन

0

इंदौर – (ईपत्रकार.कॉम) |इंदौर शहर के प्रभुनगर, अन्नपूर्णा मार्ग पर आज लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भूतपूर्व सैनिको एवं उनके परिवार हेतु पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया। इस आधुनिक पॉलीक्लिनिक में संचार माध्यम द्वारा इलाज हेतु नियुक्ति एवं स्वचलित स्वास्थ्य परीक्षण प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है। इस पॉलीक्लिनिक से इंदौर एवं आसपास मालवा क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार लाभान्वित होंगे।

इससे पूर्व इस क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिको को 25 से 50 किलोमीटर का सफर करके इलाज के लिये सैनिक अस्पताल महू जाना पड़ता था। यह पॉलीक्लिनिक ब्रिगेडियर आर एस डडवाल, विशिष्ट सेवा मेडल, स्टेशन कमांडर महू के अथक प्रयासों से मात्र 15 दिन में तैयार हुआ है। इस अवसर पर सेना में वरिष्ठ अधिकारी एवं सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस पॉलीक्लिनिक के प्रभारी के रूप में कर्नल श्री दिनेश कामकाज संभालेंगे।

Previous articleजिला चिकित्सालय में आयुष्मान निरामयम योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
Next articleजस किसान फसल ऋण माफी योजना में ताम्रपत्र/ऋण मुक्ति पत्र वितरित