मंत्री श्री राजपूत ने किया आंतरिक सम्पर्क मार्गों का भूमिपूजन

0

सागर – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के गांवों में विभिन्न रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली आतंरिक सम्पर्क मार्गों में दरकोली से हिनोतिया खुर्द मार्ग (जिसकी लम्बाई 2.58 किमी) लागत 93.88 लाख है, धीरखेड़ा से दरकोली लागत 114.10 लाख (लम्बाई 2.97 किमी), परकोली से गावरी मार्ग लागत 128.54 लाख (लम्बाई 3.45 किमी), परासी खुर्द से दरकोली मार्ग लागत 89.45 लाख (लम्बाई 2.52 किमी), वेहटारोड से अलीनगर रोड (0.58 किमी) लागत 25.27 लाख, गाजीखेड़ा से नयाखेड़ा मार्ग (2.08 किमी) लागत 82.13 लाख रूपये, कोलुआ से सागोनी मार्ग (2.52 किमी लम्बाई) लागत 97.39 लाख रूपये, कोलुआ से जैतपुरा मार्ग (जिसकी लम्बाई 0.99) किमी लागत 40.54 रूपये का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीओपी श्री रद्यु प्रसाद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि विकास कार्य और जनकल्याण के कार्य धरातल पर दिखें। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को आवागम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। यह आतंरिक मार्ग बारहमाह निर्बाध रूप से चालू रहेगे। बरसात में भी अब किसी प्रकार की समस्या निर्मित नही होगी। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों का लाभ भावी पीढ़ी को भी साधन एवं सुविधाओं के रूप में मिलेगा। ग्रामीओं से उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जनता से किये हर वादे पूरा करेगी। जनहितैषी निर्माण लेकर उन पर अमल चालू कर दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली सहायता राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया गया है। गरीबो को दी जाने वाली पेंशन 300 से गढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है।

Previous articleप्रोत्साहन व सहयोग से हर कार्य संभव-श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव
Next articleसार्वजनिक मार्गो से किये जा रहे कोल परिवहन दो माह के अंदर किये जाये बंद:- सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति राजेश कुमार