मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होंगे कार्यक्रम

0

रायसेन – ईपत्रकार.कॉम |मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने बैठक आयोजित कर अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन से संबंधित सभी कार्य समय से पहले पूरे कर लिए जाएं। बैठक में एडीएम श्री एमके जैन, एसडीएम श्री वरूण अवस्थी तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था के लिए एसडीएम श्री वरूण अवस्थी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं 31 अक्टूबर को शाम 04 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए उपकरणों की आवश्यक जांच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रथम दिवस सांस्कृतिक समारोह तथा मध्यप्रदेश 2022 संकल्प पर एकाग्र कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा द्वितीय दिवस केवल महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम, भजन, लोक गायन, मेला, हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के तृतीय दिवस युवाओं, किसानों की भागीदारी से भारतीय खेलों की प्रदर्शनकारी तथा प्रतियोगितात्मक प्रस्तुति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही मंगल खेल का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम 01 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे वन परिसर रायसेन में मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराना, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन एवं संकल्प दिलाया जाएगा तथा जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, प्रासंगिक कार्यक्रम तथा खेल आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा।

जिला मुख्यालय स्थित वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम में झंडा संहिता का पालन सुनिश्चित करने एसडीएम श्री वरूण अवस्थी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा संकल्प दिलाया जाएगा। जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, मीसाबंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए परिवार के सदस्यों, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद, पत्रकारगण, व्यवसायी, समाज सेवकों, धर्मगुरूओं तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर व्यजंन स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें हस्तशिल्प एवं अन्य सामग्रिया विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला एवं लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत 03 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे खेल स्टेडियम रायसेन में वालीवाल, फुटबाल, रस्साकसी, कबड्डी एवं दंगल आदि भारतीय खेलों का प्रदर्शन तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिले में प्रमुख शासकीय भवनों पर 01 नवम्बर से तीन दिवस तक रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

Previous article27 अक्टूबर 2017 शुक्रवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article2 नवंबर को Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन F5 करेगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here