महिला मंडल ने कोरोना के प्रति जागरूकता का लिया संकल्प

0

इंदौर में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिये नागरिकों ने जागरूकता की पहल की है। जहाँ बड़ी संख्या में जनसमूह आता है, वहाँ अनेक संस्थाओं ने 31 मार्च तक संस्थान को बंद कर दिया है। मैनासंदुरी महिला मंडल इंदौर मे श्रीमती वर्षा मोदी की अध्यक्षता में बैठक में कोरोना के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया है। श्रीमती निर्मला जैन, मीना, किरण, दीपा, प्रतिभा बाझल, सारिका जैन, मीना पहाड़िया, प्रज्ञा जैन, अनुभा जैन, आराधना जैन और श्रीमति अनिता जैन ने क्षेत्र में महिलाओं से इस संबंध में जागरूकता के लिये संपर्क किया।

इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी के डेरे ने भी आगामी सूचना तक रविवार को होने वाला अपना साप्ताहिक सत्संग स्थगित कर दिया है। गत रविवार को हुये सत्संग में भी एहतियातन इंतज़ाम किए गए। संगत को एक-एक मीटर की दूरी पर बैठने का स्थान दिया गया। साथ ही हमेशा मोबाइल एक स्थान पर जमा करने के बजाए उन्हें स्विच ऑफ़ करके साथ रखने के लिए कहा गया। सत्संग की समाप्ति के बाद भी अनुशासित ढंग से एक एक पंक्ति कर स्थान छोड़ने की नयी परम्परा बनायी गई। शहर में अनेक नागरिक संगठनों ने भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पब्लिक गैदरिंग से परहेज़ करना प्रारंभ कर दिया है।

Previous articleसीएम हेल्पलाइन में गलत जवाब देने पर अम्बाह सीईओ को नोटिस
Next articleशहर में कोचिंग सेंटर खुले पाये गये तो निगम के जोन अधिकारी होंगे निलंबित