महू में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस संपन्न

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |गत दिवस 24 दिसम्बर 2018 को संचालनालय खाद्य के निर्देशानुसार महू विकासखण्ड के माहेश्वरी स्कूल के पास राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस खाद्य नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता संरक्षण इंदौर द्वारा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम क्रमांक एक एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर आदि पदाधिकारियों की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करने के लिये कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र जोशी एवं विशेष अतिथि श्री ओमप्रकाश शर्मा द्वारा उपभोक्ता जागरूकता हेतु प्रकाश डाला गया। उपभोक्ताओं को सामग्री एवं सेवा प्राप्त करने में सजग रहने हेतु महत्वपूण बिन्दुओं को रेखांकित किया गया। उपभोक्ता अपनी शिकायत कहा कर सकते है, की जानकारी दी गई। उपभोक्त फोरम की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।

अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री एल मुजाल्दा जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं को सही सामग्री एवं सेवा प्राप्त होना चाहिये। उन्होंने कहा कि सामग्री एवं सेवा में कमी पायी जाने पर उसकी शिकायत करने कई उपभोक्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई, शिकायत एवं अन्य माध्यमों से करते है, जिनका निराकरण संबंधित अध्किारियों द्वारा किया जाता है। कार्यशाला में मुख्य रूप से श्री आर.के. दिवेदी, उप नियंत्रक नापतौल सुश्री हिमाली सोनपाटकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एम.के. कुरैशी, मंडल अभियंता बीएसएनएल आदि द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यो से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारियों सर्वश्री सीएस ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जारूक उपभोक्ता संगठन श्री मंग्रेश जोशी, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन श्री मुकेश अमोलिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूकता अभियान परिसर श्री आर.के. शुक्ला, श्री मुकेश कौशल अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के साथ-साथ अन्‌य उपभोक्ता संगठनों की सर्वश्री संजय अग्रवाल महू, हरिलाल सेनी महू एवं सुश्री गीता लखवानी, एडवोकेड महू द्वारा भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।

कार्यशाला के उपरांत अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में खाद्य एवं औषधीय, नापतौल विभाग,गैस एजेन्सी, पेट्रोल पंप, दूरसंचार निगम, सामाजिक न्याय ‍विभाग, महिला बाल विकास, स्वस्थ्य, खाद्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी एवं पम्पलेट के माध्यम से अतिथियों एवं हितग्राहियों को उनके हितों की जानकारी दी गई। उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए विभाग की ओर से उपभोक्ता संगठनों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम संचालन श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, सहायक आपूर्ति अधिकारी इंदौर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री एल. मुजालदा, जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर द्वारा किया गया।

Previous articleनिवृतमान कलेक्टर को दी भावभीनी विदाई
Next articleविकास के प्रोजेक्टों को दें गति – कलेक्टर श्री भरत यादव