शासकीय पॉलिटेक्निक में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न

0

खरगौन – ईपत्रकार.कॉम |गत दिवस प्रदेश के श्रम एवं कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार की अध्यक्षता में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एसएस मुकाती ने बताया कि संस्था मात्र 3 डिप्लोमा कोर्स, प्रवेश क्षमता 30 के साथ प्रारंभ हुई थी। वर्तमान में 5 डिप्लोमा कोर्स, प्रवेश क्षमता 60 के साथ चल रहे है। साथ ही संस्था की कक्षाओं एवं लेबोरेटरी में प्रवेश क्षमता के अनुसार पर्याप्त स्थान का अभाव है। इसके लिए बैठक में नवीन मंजिल व भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया है। बैठक में संस्था के मेन गेट एवं प्रवेश द्वार से लेकर संस्था तक रेलिंग का निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।

संस्था में जनभागीदारी एवं योजना विभाग के सहयोग से एक नवीन लेब का निर्माण भी किया जाएगा। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, शिक्षा संचालक प्रतिनिधि के रूप में प्राचार्य श्री आरसी बेलकर, शासकीय पॉलिटेक्निक सेंधवा के श्री राजेश जैन, शासकीय पॉलिटेक्निक सनावद के सचिव श्री आरजीपीव्ही सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleजनजाति कार्य विभाग कार्यालय में आनंदम अल्प विराम कार्यक्रम सम्पन्न
Next articleश्रीदेवी का अवॉर्ड लेते वक्त बोनी कपूर हुए भावुक, बेटे अर्जुन ने दिया सहारा