मिलन समारोह से खत्म होती है दूरियां: विधायक काश्यप

0

दीपावली मिलन समारोह, क्षमा पर्व और ईद मिलन समारोह के अवसरों पर एक-दूसरे से मिलकर दुआं की जाती है। हर व्यक्ति गले मिलता है। इससे वर्षभर में यदि दूरियां होती है तो वे खत्म हो जाती है। देश की यही गंगा-जमुनी संस्कृति है। मन में धर्म होगा तो प्रेम सहिष्णुता का भाव रहता है।

यह बात विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान ने की। निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल विशेष अतिथि रहे। श्री काश्यप ने कहा कि प्रेम और सहयोग की धर्म का मर्म है। प्रत्येक धर्म में स्वयं, शरीर और आत्मा का नियंत्रित करने पर बल दिया गया है। मुस्लिम समाज का रमजान, हिन्दू समाज का नवरात्रि तथा जैन समुदाय का पर्युषण पर्व इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है। इसमें इबादत, तप, आराधना करने के बाद मिलन समारोह में गिले-शिकवे दूर करने का जो अवसर आता है वही धर्म का मर्म है। उन्होंने कहा कि रतलाम में सहचर्य की भावना बढ़े और युवा वर्ग साथ-साथ चले। इससे ही रतलाम मालवां मंे अग्रणी होगा।

जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि मजहब और पद्धति भले ही अलग हो, लेकिन मालिक सबका एक ही होता है। मालिक पर भरोसा करने वाले सबकी खुशहाली की दुआं करते है। कार्यक्रम के आरंभ में हाफिज इकबाल ने कुरान की तिलावत की। मंच के जिला संयोजक शाहीद कुरैशी ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत कर ईद की मुबारकबाद दी। जिला हज कमेटी अध्यक्ष इलियास एहमद कुरैशी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी तारूफ हाजी, वक्फ बोर्ड जिला सचिव इफ्तिखार पठान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, जयवन्त कोठारी, महामंत्री गोपाल शर्मा, प्रभु सोलंकी, मोहन वर्मा आदि मंचासीन रहे। संचालन जिला सहसंयोजक प्रो. इमरान हुसैन एवं आभार नासिर शाह ने माना।

इस दौरान सहसंयोजक हमीद खान, रशीद आलम, एहसान रहमानी, रफीक कुरैशी, गुरूमुख शर्मा, तनवीर कुरैशी, वाजिद बोबी, रईस कुरैशी, सलीम जयपुरी, इसरार फाईन, एहमदनूर कुरैशी, लतीफ भाई शाकपवाला, सलमान रहमानी, अमन कुरैशी, हैदर अली, शेख वजीरूद्दीन, अफसर कुरैशी, नफीस कुरैशी, सलमान रहमानी, मकसूद रहमानी, कालू भाई, नईम वारसी, साजिद खान, चिंकी राठौड़, नवाब कुरैशी, सौरभ भाई, आबिद भाई, शाहनवाज हुसैन, शेख अनवर, हर्ष शर्मा, अशोक शर्मा, विशाल परासर आदि बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Previous articleउपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी हो इस हेतु नर्मदापुरम संभाग में 12 एटीपी मशीन प्रस्तावित – कमिश्नर
Next article27 जून 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन