मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम 16 को

0

विदिशा- (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री भावांतर योजना के अंतर्गत जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में समारोहपूर्वक शुभारंभ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विदिशा कृषि उपज मंडी में आयोजित उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे।

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की आज अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने गहन समीक्षा की। उन्होंने मंडियों के सचिव को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। कार्यक्रमों में अधिक से अधिक कृषक भाई शामिल हो। इस हेतु उन तक सूचनाएं अवश्य पहुंचाई जाएं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि अब तक 59 हजार 794 कृषकों का पंजीयन किया जा चुका है जिसमें मक्का के 211, सोयाबीन की तीस हजार 461, तिल के सात, मूंगफली के 25, मूंग के 145, उड़द के 28 हजार 493 तथा 452 तुअर फसल की कृषक शामिल है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर नियत की गई है।

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here