मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन

0

उज्जैन – ईपत्रकार.कॉम |मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उज्जैन में सपत्नीक श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में भी शामिल हुए।

आशीर्वाद समारोह का संचालन डॉ पीयूष त्रिपाठी ने किया। बटुकों द्वारा इस अवसर पर पुरुषसूक्त वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बताया कि राज्य शासन द्वारा महाकाल मंदिर के लिये महाराजवाड़ा स्कूल की 6 एकड़ जमीन दी गई है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, राज्यसभा सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सदस्य डॉ चिंतामन मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल एवं अन्य जन-प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे।

Previous articleशासकीय कर्मचारी प्रशासन का दिल, अंतर्रात्मा और दोनों हाथ हैं-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleराहुल गांधी को यह भी नहीं पता होगा कि प्याज और मिर्च कैसे उगाई जाती है-मुख्यमंत्री चौहान