रक्तदान करना मानवता की सबसे बडी सेवा है-कलेक्टर श्री अमित तोमर

0

डिंडोरी- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अमित तोमर ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बडी सेवा है। रक्तदान करने से हम किसी दुर्घटना में घायल या पीडित व्यक्ति की मदद करके उसकी जान बचाते है। रक्तदान सबसे बडा दान होता है। कलेक्टर गुरूवार को ग्राम धनुवासागर, विकासखण्ड डिण्डौरी में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, पत्रकार श्री आशीष शुक्ला, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री दीपक ताम्रकार, श्री पीयूष उपाध्याय, श्री शिवराम बर्मन, श्री अनिल अवधिया सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

जिले में रोटरी क्लब द्वारा प्रसूति महिलाओं एवं जरूरतमंदो की मदद करने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। जानकारी में बताया गया कि गुरूवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री तोमर के साथ 21 ग्रामीणों ने भी रक्तदान किया। इस प्रकार से रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला और इस शिविर में ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोमर ने रक्तदान करने वाले एवं शिविर में लोगो का उत्साह बढाने वाले लोगो को भी सम्मानित किया।

Previous articleमद्य निषेध सप्‍ताह के अंतर्गत रैली का आयोजित
Next articleराजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here