राज्यपाल ने किया आंखों के ऑपरेशन की हाइपरसोनिक विक्टोटॉमी मशीन का लोकार्पण

0

जबलपुर – ईपत्रकार.कॉम |राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने आज यहां जोतपुर स्थित दादा वीरेन्द्रपुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय में आंख के रेटीना के आपरेशन की अत्याधुनिक तकनीक वाली मशीन विटीज हाइपरसोनिक विक्टोटॉमी मशीन का लोकार्पण किया।

इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने अस्पताल द्वारा गरीबों के लिए नि:शुल्क आंख के ऑपरेशन शिविरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आंखों का इलाज और मरीजों की सेवा पुण्य का कार्य है। दादा वीरेन्द्रपुरी जी नेत्र संस्थान के संचालक डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि अब तक 13 हजार से अधिक मरीजों के नि:शुल्क आंख के आपरेशन किये जा चुके हैं। उन्होंने अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी दी। डॉ. स्थापक ने बताया इस मशीन से रेटीना में जमे खून के थक्के को हटाने का ऑपरेशन महज 10 से 15 मिनट में हो जायेगा। जबकि पहले इस ऑपरेशन को करने में दो से ढ़ाई घंटे का समय लगता था।

Previous articleजिले में उद्योग की स्थापना की अपार संभावना है, इसका लाभ उठाये उद्योगपति – प्रमुख सचिव श्री कान्ता राव
Next articleअग्रणी बैंक द्वारा 5 ग्रामों में ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here