लोक कल्याण शिविर में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

0

बेगमगंज तहसील के ग्राम मूडला चावला में आयोजित लोक कल्याण शिविर में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा एक करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से नवीन राजस्व भवन तथा नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह द्वारा वन अधिकार पट्टा, उज्जवला गैस कनेक्शन, श्रमिक सहायता राशि, पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना पत्र तथा खसरा-खतौनी आदि का वितरण किया गया।

शिविर में लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब वह राजस्व मंत्री थे तब सबसे पहले राजस्व भवन की स्वीकृति कराई जिसका निर्माण 10 माह के अंदर होकर आज भवन जनता को समर्पित कर दिया गया है। इसके साथ ही पाला, तुषार को आपदाग्रस्त में लाकर किसानों को मुआवजा दिलाया। साथ ही बीमा राशि दिलाने के लिए नामांतरण, बंटवारे, खसरा-खतौनी वितरण के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि आवासहीनों को पट्टे, मकानों का निर्माण कराने के साथ ही क्षेत्र में सिंचाई योजना बनाई। किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त दाम मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्याज, मूंग, अरहर की खरीदी की गई। उन्होंने कहा कि नगर की 18 करोड़ रूपए की पेयजल योजना के साथ फोरलेन के लिए 14 करोड़ 94 लाख रूपए दिए गए। उन्होंने कहा कि सेमरी परियोजना स्वीकृत कराने के साथ क्षेत्र में सभी जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

शिविर में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कहा कि राजस्व विभाग के महत्व को सभी कार्यो से जुड़ा होने के लिए आम आदमी के साथ किसानों के सभी कामों में तेजी लाने की बात कही। सरकार द्वारा राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पात्र लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहल करना चाहिए।

शिविर में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा 38 लोगों को वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से वन अधिकार के पट्टे वितरित किए गए। इसके अलावा नगर पालिका परिषद द्वारा श्रमिक पंजीयन योजना में स्वीकृत 8 लोगों को पुत्रियों के विवाह के लिए 25-25 हजार रूपए की स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 4 प्रकरण, वृद्धापेंशन के 5 प्रकरण, एक विधवा पेंशन प्रकरण के पत्रक सौंपे गए। इसके अतिरिक्त अंत्येष्टि योजना के 2 व्यक्तियों को सहायता राशि दी गई। शिविर में उज्जवला योजना के तहत 12 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किए गए। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 6 हितग्राहियों को पत्र सौंपे गए। लोक कल्याण शिविर में सीएम हेल्पलाई के 40 प्रकरण, 14 राजस्व प्रकरण, जनपद पंचायत में बीपीएल का एक, गैस कनेक्शन का एक, मजदूरी भुगतान का एक तथा बीमारी सहायता का एक प्रकरण दर्ज किया ग

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here