वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है – कलेक्‍टर

0

अशोकनगर – (ईपत्रकार.कॉम) |वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है। उनके प्रति हमारी सम्मान की भावना होनी चाहिए। उनके आर्शीवाद एवं लालन-पालन से ही हम इस दुनिया में सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं। उक्ताशय के विचार कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जिला अशोकनगर के तत्वावधान में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई।

कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि 01 अक्‍टूबर को पूरे विश्‍व में वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। उन्‍होंने वरिष्‍ठजनों के शातायु वर्ष पूर्ण करने पर वे बहुत ही सौभाग्‍यशाली है। साथ ही बुजूर्गो की सेवा ही ईश्‍वर की सेवा है। उन्‍होंने कहा कि बुजूर्ग वृद्धवस्‍था में बालरूप जैसे होते है। कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वृद्धजन दिवस पर सिंगल क्लिक पेंशन भुगतान योजना का शुभारंभ किया गया है। सिंगल क्लिक पेंशन योजनान्‍तर्गत पेंशन की राशि की हितग्रहियों के सीधे बैंक खाते में राज्‍य स्‍तर से महीने की पहली तारीख को जमा कराई जायेगी। देव तुल्य वृद्धजनों को नमन करते हुए सुखमय जीवन एवं शांति के लिए ईश्‍वर से कामना की।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्‍यक्ष श्री हरवीर रघुवंशी ने वृद्धजनों का सम्मान करना हम सभी का सौभाग्य है। समाज के सफल संचालन के लिए वृद्धजनों का सहयोग होना आवश्‍यक है। वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं की जानकारी एवं लाभ ग्राम पंचायतों के माध्यम से पहुचाया जा रहा है। साथ ही 60 वर्ष पूर्ण करने वाले वृद्धजनों को वद्धावस्‍था पेंशन लाभ दिया जा रहा है।

वृद्धजनों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बुजुर्गों महिलाएं मानकुवर बाई 103 वर्ष, महेन्‍द्र कौर 101 वर्ष, हल्‍की बाई 107 तथा पुरूष उजागर सिंह 100 वर्ष तथ गजराज सिंह 110 वर्ष को कलेक्‍टर द्वारा शाल एवं श्रीफल तथा एक-एक हजार रूपये भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजनों को हार-फूल पहनाकर उनका आर्शीवाद लिया गया। कार्यक्रम में वर्षादीप लोकगीत मण्‍डली द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्‍यक्ष श्री हरवीर रघुवंशी, अपर कलेक्‍टर श्री ए.के.चांदिल, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्‍याय एवं नि-शक्‍तजन कल्‍याण श्री विशाल सिंह, श्री रामसेवक सोनी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद कुमार जैन आभार प्रदर्शन अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्‍याय एवं नि-शक्‍तजन कल्‍याण श्री विशाल सिंह द्वारा किया गया।

स्‍टॉलो का निरीक्षण
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा लगाये गये स्‍टॉलो का कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने वृद्धजनों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं दवाईयों के वितरण में जानकारी प्राप्‍त की।

प्रदर्शनी किया शुभारंभ
कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा जयश्री प्रेमसागर विद्या मंदिर निर्धन बाल कल्‍याण समिति द्वारा मद्य निषेध सप्‍ताह अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

Previous articleप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए स्वीकृत की 30 करोड़ की राशि
Next articleजब-तक छूआ-छूत और भेदभाव रहेगा तब-तक गांव तरक्की नहीं करेगा-विधायक श्री दांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here