विधायक सभागृह में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के 3500 से अधिक यात्रिओं का होगा सम्मान

0

ईपत्रकार.कॉम – रतलाम । बरबड स्थित विधायक सभागृह मे मुख्यमंत्रीजनकल्याण योजना प्रकोष्ठ एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के तत्वावधान मे 30 सितम्बर कों मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के 3500 से अधिक तीर्थ यात्रियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

महामण्डलेश्वरस्वामी श्री चिदम्बरानन्दजी महाराज की निश्रा में होने वाले इस समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष कान्हसिंह चैहान एवं महापौर डा सुनीता यार्दे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक,राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि  तीर्थ दर्शन यात्री सम्मान समारोह सुबह 11.30 बजे आरम्भ होगा। इसमे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब तक निकाली गई 65 से अधिक तीर्थ यात्राओं में शामिल यात्रियों का सम्मान होगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा देश में पहली बार शुरू इस योजना के तहत द्वारकाधीश, तिरुपतिबालाजी, रामेश्वरम्, पंढरपुरतीर्थ, रामदेवरा, कामाख्या देवी, काशी विश्वनाथ, जगन्नाथपुरी, अजमेर शरीफ एवं वैष्णोदेवी तीर्थ की यात्राएं आयोजित हुई हैं। समारोह में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन सभी तीर्थ यात्रियों को उनके द्वारा किए गए तीर्थ के चित्र वाली घड़ी प्रदान कर सम्मानित करेगा। सभी तीर्थ यात्रियों को सम्मान समारोह हेतु प्रकोष्ठ एवं फाउण्डेशन द्वारा आमंत्रण के साथ टोकन भेजे गए हैं। समारोह में टोकन के साथ आधार कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र साथ लाना होगा।

Previous articleसंबल योजना से गरीबों को मिली आर्थिक सुरक्षा और सम्मान
Next article1 अक्टूबर 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन