श्री गिरी का व्यक्तित्व और मातृभक्ति प्रेरणाप्रद है-कलेक्टर श्री चौधरी

0

जबलपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |अपनी 94 वर्षीया मां कीर्ति देवी को कांवड़ में बैठा कर चार धाम और आठ ज्योतिर्लिंग की यात्रा तथा नर्मदा जी की परिक्रमा कराने वाले कैलाश गिरी ब्राहृचारी आज कुछ देर के लिए कलेक्टर कार्यालय में रूके। यहां कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने आज के इस श्रवण कुमार को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। श्री चौधरी ने उनकी माताजी को बाकायदा कुर्सी पर बैठाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए पुष्पमाला पहनाई और उनके चरण-स्पर्श किए। इस दौरान अपर कलेक्टर छोटे सिंह भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कैलाश गिरी जी से बातचीत भी की जिसके दौरान श्री गिरी ने नर्मदा तट पर वृद्धाश्रम बनाने की अपनी आकांक्षा प्रकट की। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पुनीत संकल्प को पूरा करने में उन्हें हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि श्री गिरी का व्यक्तित्व और मातृभक्ति प्रेरणाप्रद है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेकर अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। इसके उपरान्त हुई अधिकारियों की बैठक में भी कलेक्टर ने श्री गिरी द्वारा माता की अनुकरणीय सेवा का उल्लेख किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से इस मिसाल से प्रेरणा लेने की अपेक्षा की।

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here